The Goods and Services Tax Council on Saturday reduced the rates on 33 items from 18 per cent to 12 per cent and 5 per cent. Many items including television, computers and various auto parts will be cheaper now. Some items in the 5 per cent bracket have been moved to 0 per cent.
#ModiGovernemt #GST
जीएसटी काउंसिल की शनिवार को हुई 31वीं बैठक में रोजमर्रा की 33 वस्तुएं को सस्ता किया गया है। इन वस्तुओं को 18 प्रतिशत से घटाकर 12 और 5 प्रतिशत के टैक्स स्लैब में लाने का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक में जीएसटी दरों दरों से संबंधित कई अहम फैसले लिए गए हैं. देखें वीडियो